today कर्रेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी Daily current affairs 01 October 2020 में आप लोगो का बहुत बहुत स्वागत है | आज के इस कर्रेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी में कुछ एसे प्रश्नों को जानेंगे जो आपके आने वाले exams RRB,NTPC,SSC, BANK etc के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण | ये सभी प्रश्न आज और कल रात के समसमायिक खबरों से लिए गए है | पढ़िए और जो सही आप्शन है विकल्प के नीचे Right Answer में दिया गया है | 01 October daily current affairs से सम्बंधित यदि आपका कोई प्रश्न हो तो आप comment में पूछ सकते है |
Daily current affairs 01 October 2020- 10 परीक्षापयोगी वहुविकल्पीय प्रश्न
(1) हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा “गंगा अवलोकन संग्राहालय” का उद्घाटन किस शहर में किया गया है?
a. वाराणसी
b. हरिद्वार
c. अयोध्या
d. कानपुर
Right Answer-b
(2) हाल ही में “सयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम” ने किसे प्रतिष्टित एसडीजी स्पेशल ह्यूमैनीटेरियन एक्शन अवार्ड से सम्मानित किया है?
a. सोनू सूद
b. सनी देओल
c. रजनीकांत
d. कंगना रानौत
Right Answer-a
(3) हाल ही में किसे RBI द्वारा आपने ग्राहक जागरूकता अभियान के लिए चुना गया है?
a. विराट कोहली
b. अक्षय कुमार
c. अमिताभ बच्चन
d. सचिन तेंदुलकर
Right Answer-c
(4) हाल ही में ब्रम्होस मिसाइल का स्वदेशी बूस्टर के साथ सफल परिक्षण किया गया, ब्रम्होस किस प्रकार की मिसाइल है?
a. हाइपरसोनिक मिसाइल
b. सुपरसोनिक मिसाइल
c. लेजर गाइडेड बम
d. इनमे से कोई नहीं
Right Answer-b
(5) हाल ही में भारत सरकार द्वारा “भारतीय फिल्म और टेलीवीजन संस्थान” (FTII) का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
a. परेश रावल
b. शेखर कपूर
c. अनुपम खेर
d. अमिताभ बच्चन
Right Answer-b
Most Imp. –11 August Current Affairs
(6) हाल ही में किस राज्य सरकार ने जल क्षेत्र में डेनमार्क के साथ समझौता किया है?
a. पंजाब
b. गुजरात
c. राजस्थान
d. केरल
Right Answer-b
(7) हाल ही में नीति आयोग ने किस देश के साथ “डीकार्बोनाइजेशन एंड एनर्जी ट्रांजिशन एजेंडा” नामक समझौते पर हस्ताक्षर किये है?
a. नीदरलैंड
b. इंग्लैंड
c. फ़िनलैंड
d. अमेरिका
Right Answer-a
(8) हाल ही में किस राज्य में देश की पहली “कोस्ट गार्ड अकादमी” (तटीय सुरक्षा से सम्बंधित) का निर्माण किया जा रहा है?
a. तमिलनाडु
b. पश्चिम बंगाल
c. ओडिशा
d. कर्नाटक
Right Answer-d
(9) हाल ही में भारत ने किस देश के साथ एक उच्च स्तरीय समिति गठ़ित करने की सहमति व्यक्त की है?
a. श्रीलंका
b. बांग्लादेश
c. नेपाल
d. भूटान
Right Answer-b
(10) हाल ही में NCRB द्वारा जारी “क्राइम इन इण्डिया” रिपोर्ट में प्रथम स्थान किस राज्य ने प्राप्त किया है?
a. राजस्थान
b. मध्यप्रदेश
c. उत्तरप्रदेश
d. बिहार
Right Answer-c
See Here Most Important Previous Current affairs
Download Here Lot of pdf books FREE Related to NTPC , RRB, Banking, UPSC, Current Affairs , practice set, maths, Reasoning, English..Etc. 1000+ PDF BOOKS FREE For All . Only Join my Telegram Channel For download.