आज की इस लेख में हम सब जानेंगे UP Old Age Pension योजना के बारे में उत्तर प्रदेश वृद्धावस्था पेंशन योजना की पात्रता क्या है ?और कौन से व्यक्ति इसके लाभार्थी बन सकते हैं |
यदि आपके परिवार में कोई वरिष्ठ नागरिक है जो आर्थिक सहायता की तलाश में है तो उत्तर प्रदेश सरकार की वृद्धावस्था पेंशन योजना उसके लिए सहायक हो सकती है |आज हम सब इस योजना के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं | और साथ-साथ यह UP Old Age Pension का आवेदन किस तरीके से किया जा सकता है|
विषय सूची
UP Old Age Pension योजना क्या है?
यह योजना उत्तर प्रदेश की उन सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए है जिनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक है और आर्थिक रूप से कमजोर हैं | इसके तहत सरकार उसे नागरिक को मासिक वित्तीय सहायता प्रदान करती है |
UP Old Age Pension की पात्रता
- कोई भी व्यक्ति नीचे दिए गए पात्रता को यदि पूरा करता है वह UP Old Age Pension का लाभार्थी बन सकता है |
- जिस व्यक्ति की उम्र 60 वर्ष हो
- किसी दूसरे प्रकार का सरकारी पेंशन का लाभार्थी ना हो \
- गांव में रहने वाले व्यक्ति की इनकम 46080 रुपए वार्षिक हो तथा शहरों में रहने वाले व्यक्ति व्यक्ति की इनकम 55460 रुपए वार्षिक हो |
- आवेदक को बीपीएल सूची में होना चाहिए या गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहा हो |
उत्तर प्रदेश का निवासी हो |
नोट- यह योजना उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई जाती है | अतः इस योजना का लाभ उत्तर प्रदेश के रहने वाले एक नागरिकों को ही मिल सकता है | अगर आप उत्तर प्रदेश के नागरिक नहीं है, तो आप इस योजना का लाभ नहीं पा सकते हैं | अलग-अलग राज्य सरकारे आपने यहाँ के नागरिकों के लिए अलग-अलग की पेंशन योजना चलाती हैं | अगर आप दूसरे राज्य के हैं तो वहां आप संपर्क कर सकते हैं |
योजना का लाभ-
इस योजना के पात्र वरिष्ठ नागरिकों को राज्य सरकार ₹1000 मासिक पेंशन प्रदान करती है, जो सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है |
आवेदन प्रक्रिया-
UP Old Age Pension योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया बहुत ही सरल और स्पष्ट है | आवेदन प्रक्रिया को जानने से पहले हमें यह जानना जरूरी है कि आवेदन फार्म को भरने के लिए कौन-कौन से जरूरी दस्तावेज लगते हैं |
- आवश्यक दस्तावेज-
- आय प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
- फोटो
- मोबाइल नंबर
- आधार लिंक मोबाइल नंबर
नोट- आधार कार्ड में आपका मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए | आय प्रमाण पत्र दिए गए | वार्षिक आय से ज्यादा नहीं होनी चाहिए |
फॉर्म भरने की आवेदन प्रक्रिया निम्नलिखित चरणों में पूरी होती है इसे आप नीचे दिए गए, इमेज से समझ सकते हैं |
चरण-1: सबसे पहले आप UP Old Age Pension योजना की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करेंगे|
चरण 2: आप नीचे दिए गए लिंक से भी क्लिक करके ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुंच सकते हैं | Click Here
चरण 3: अब आपको “समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्धावस्था पेंशन हेतु आवेदन पत्र भरे” नाम का एक पेज खुलकर के आएगा |
चरण 4: इस चरण में आपको पांच प्रकार की जानकारियां भरनी है | जैसे-
चरण 5: व्यक्तिगत विवरण- इस चरण में आप अपने जनपद का नाम, आप ग्रामीण या नगरी किस क्षेत्र के निवासी हैं उसका नाम, तहसील का नाम, आवेदक का नाम, लिंग, जन्मतिथि, पिता/पति का नाम, श्रेणी, संपर्क सूत्र में मोबाइल नंबर, अपना पूरा पता भरेंगे | उपयुक्त जानकारी को आप सही-सही भरेंगे |
चरण 6: बैंक का विवरण– इस चरण में आप अपने बैंक का नाम, बैंक शाखा का नाम, खाता संख्या और आईएफएससी कोड को भी डालेंगे | यह जानकारी आपकी बिल्कुल भी गलत नहीं होनी चाहिए | अपना खाता संख्या और बैंक की सारी जानकारी अपने पासबुक से देखकर के सही-सही भरे|
चरण 7: आय का विवरण– इस वाले ऑप्शन में तहसीलदार द्वारा प्रदत्त आय प्रमाण पत्र आवेदन संख्या को भरेंगे तथा आय प्रमाण पत्र क्रमांक को भरेंगे |
इसे भी पढ़े-Download aadhaar card | 5 आसान तरीके
चरण 8: दस्तावेज अपलोड करें– इस वाले चरण में आप आवेदक का रंगीन पासपोर्ट आकार की फोटो, जिसकी साइज अधिकतम 20KBहो और फॉर्मेट जेपीजी या जेपीईजी हो, को अपलोड करेंगे | साथ-साथ आवेदक के जन्म तिथि प्रमाण पत्र को भी अपलोड करेंगे |इसमें आप आवेदक का आधार कार्ड भी अपलोड कर सकते हैं |
चरण 9: Declaration– यह आपका अंतिम चरण होगा| इसमें आप नीचे दिख रहे बॉक्स में टिक करके, सामने दिख रहे डिक्लेरेशन को एक्सेप्ट करेंगे | नीचे दिख रहे बॉक्स में कैप्चा कोड को भरकर के सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे | आपके संबंध मोबाइल नंबर पर रजिस्ट्रेशन नंबर भेज दिया जाएगा |
चरण 10: अब आपका आवेदन फॉर्म पूर्ण रूप से भर करके सबमिट हो जाएगा यह फॉर्म संबंधित अधिकारी की स्वीकृति अथवा अस्वीकृति के लिए भेज दिया जाएगा |
अगर आप पूरे आवेदन प्रक्रिया के बारे में सही से वीडियो में जानना चाहते हैं तो नीचे से आप देख सकते हैं |
UP Old Age Pension आवेदन की स्थिति-
अगर आपने UP Old Age Pension का फॉर्म भर दिया है | अभी आपको कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है कि आवेदन की वर्तमान स्थिति क्या है? इसको चेक करने के लिए नीचे कुछ विवरण दिया गया है, उसे सही तरीके से पढ़कर के आप आसानी से चेक कर सकते हैं –
- सबसे पहले आपने जहां से फॉर्म भरना शुरू किया था, वहां पर जा करके नीचे दिख रहे एप्लीकेशन स्टेटस वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे |
- आपके सामने नया पेज खुल करके आएगा| आप इस पेज में मांगी जा रही जानकारी को भरेंगे | ऊपर बॉक्स से Old Age Pension का चुनाव करेंगे |
- रजिस्ट्रेशन आईडी में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालेंगे जो आपके मोबाइल पर एसएमएस के द्वारा प्राप्त हुआ था |
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालेंगे - सेंड ओटीपी बटन पर क्लिक करेंगे |
- आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा |
- सामने दिख रहे इंटर ओटीपी बॉक्स में अपने ओटीपी को डालेंगे |
- दूसरे बॉक्स में Enter Code Here में सामने दिख रहे कैप्चर कोड को डाल करके Log In बटन पर क्लिक करेंगे |
- अब आपके सामने आपके आवेदन फार्म की वर्तमान स्थिति खुलकर के आ जाएगी |
- जिसमें आप ऊपर में वर्तमान स्थिति में देख सकते हैं कि आपका आवेदन फार्म आपके ब्लॉक पर या जिला स्तर पर पेंडिंग है अथवा वेरीफाई हो चुका है |
अगर आपने यहां तक पूरे लेख को पढ़ लिया है तो आपका बहुत-बहुत धन्यवाद | आशा करते हैं आपको यह लेख पसंद आया होगा और आपको सारी जानकारी समझ में आया होगा और आपकी समस्या का समाधान हुआ होगा |