कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट क्या है:About CET & NRA

परीक्षा एक नौकरी अनेक

हाल ही में कैबिनेट ने एक फैसला लिया है कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट कराने का | आज हम जानेगे कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट क्या है लेकिन उसके पहले ये भी जानना आवश्क है |हर साल करोडो बच्चे सरकारी परीक्षा की तेयारी करते है | सरकारी जाब जल्दी आती नहीं अगर आ भी जाती है तो उसकी परीक्षा सही समय पर नहीं आयोजित की जाती | एसक एक सीधा सा उदहारण दो साल से लटकी हुई रेलवे की परीक्षा है | हाल में केंद्र सरकार ने छात्रों के हित में एक बहुत बड़ा फेसला लिया है | कई सारे नोकरीयो के लिए एक ही परीक्षा | मतलब अब आप सभी लोगो को कई सारे नोकरियो को पाने के लिए अलग अलग परीक्षा नहीं देनी होगी | हालांकि अभी कुछ ही परीक्षा के लिए ये सुचना जरी हुई है | आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे की CET क्या है | इसका आयोजन कैसे होगा | कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्टकरने की जरूरत क्या थी ? इससे छात्रों का क्या फायदा होगा ? कौन कौन लोग ये exam दे सकते है | इन सबके बारे में हम विस्तार से हम चर्चा करेंगे | to आईये साथियों – सबसे पहले आप सभी लोगो का यहाँ तक आने के लिए बहुत बहुत स्वागत है |

चलिए मुद्दे पर आते है |

कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट क्या है

क्या है CET :-

CET का पूरा नाम   Common eligibility test होता है | CET ग्रुप B व C के लिए होगी |  एक प्रकार   से परीक्षा  होगी जिस प्रकार से आप  Prelims परीक्षा देते है उसके बाद आप mains देते है तब आपका Physical टेस्ट होता है तब आपका फाइनल होता है | लेकिन अब आपको  Prelims देने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी आप CET परीक्षा देने के बाद उससे सम्बंधित exam का mains दे सकते है | CET का आयोजन NRA के द्वारा किया जायेगा | 

NRA क्या है :-

NRA का पूरा नाम -National Recruitment Agency है |  NRA एक भर्ती एजंसी होगी जिसका मुख्यालय दिल्ली में रहेगा | एजंसी के चैरमैन का पद केंद्र में सचिव केस्तर  का होगा | NRA का कार्य होगाकॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट परीक्षा को आयोजित कराना परीक्षा का समय ,परीक्षा का सिलेबस निश्चित करना |

SSC, Bank, Railway के लिए एक ही परीक्षा :-

पहले चरण में SSC, Bank, Railway  को ही जोड़ा गया है | बाद में performance के हिसाब से और परीक्षाओं   के लिए  येसी व्यवस्था  की जाएगी |  अब आपको SSC, Bank, Railway   के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट ही देने की जरुरत है अब आप लोगो को तीनो exam देने के लिए तीन जगह जाने की नहीं जरुता है न तीन बार फॉर्म भरने की जरुता है |सभी की Prelims परीक्षा की जगह आपको CET देना होगा | जो तीन साल तक मान्य रहेगा |

छात्रों का क्या होगा फायदा :-

अभी तक तो  देश में बहुत सारी  एजन्सीया है जो परीक्षा आयोजित करवाती है | ये सभी परीक्षाये एजन्सीया  आपने अलग अलग पैटर्न से करवाती है जबकि योग्यता सभी का सामान होता है तब भी |    CET से  छात्रों का बहुत बड़ा फायदा होने वाला | हालांकि vacancy हो या न हो CET साल में दो बार होगा ही | छात्रों को निम्नलिखित फायदे होंगे –

  • एक ही परीक्षा के लिए आपको फीस भरनी होगी |
  • एक ही परीक्षा देने के लिए आपको जाना होगा जिससे यात्रा का खर्च कम होगा |
  • पहले अगर आपके दो exam एक साथ पड़  जाते थेतो आपको एक छोड़ना पढता था लेकिन अब आपका एक साथ ही हो जायेगा |
  • परीक्षा केंद्र अलग अलग शहरो में होते थे अब वहसमस्या  ख़त्म होगी |
  • परीक्षा देने के लिए आपको दुसरे शहर में नहीं जन होगा , आपके जिले में ही परीक्षा केंद्र होगा  |

CET के प्रमुख बिंदु :-

कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट के प्रमुख बिंदु इस प्रकार से है जो आपक लोगो को  जानना बहुत ही आवश्यक है –

  • राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी साल में दो बार परीक्षा का आयोजन कराएगी |
  • एक बार पास करने के बाद आपका 3 साल तक मन्य रहेगा |
  • इसका पूरा कार्य ऑनलाइन  ही होगा , पेपर से लेकर फॉर्म भरने तक का कार्य |
  • 12 भाषायो में आप इसकी परीक्षा दे सकते है |
  • 10वी , 12 वी  वा स्नातक वालो के लिए  CET का पे[पेपर अलग अलग  होगा |
  • परीक्षा में पूछे जाने वाले सभी प्रश्न बहुविकल्पीय  होंगे जो की एक मानक पाठ्यक्रम के अनुसार पूछे जायेंगे |
  • हर जिले में परीक्षा के अलग अलग केंद्र खोले जायेंगे |
  • इसके तहत  “ग्रुप-B व ग्रुप-c ” के नान टेक्नीकल पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा होगी |
  • अगर कोई व्यक्ति CET परीक्षा में एक बार सफल हो जाता है to वह तो वह mains परीक्षा में बैठ सकता है अगर वह mains में विफल रहता है तो वह दोबारा से तीन साल तक डायरेक्ट mains परीक्षा दे सकता है |
  • अगर आप CET परीक्षा पास है तो  आपके स्कोर कार्ड का उपयोग राज्यस्तरीय परीक्षा कराने वाली एजंसिय भी कर सकती है यानि आप उससे राज्य की नौकरी भी पा सकते है
  • इसका उपयोग प्राइवेट कंपनिया आपने हिसाब से कर सकती है  मतलब की अगर आप CET पास है अच्छा mark है आपका तो प्राइवेट कंपनिया आपके स्कोर कार्ड को देख कर आपको नौकरी दे सकती है |

 

साथियों मेरी पोस्ट केसे लगी comment में जरुर बताये क्या आपको CET की साडी जानकारी मिल गयी है |

क्या आप सब रोजाना का current affeirs पढना चाहते है –

  • 20 -august-2020-current-affairs-Read here
  • क्या आप सभी को बुक्स की पीडीऍफ़ चाहिए as like -NCRT  all books ,ntpc ,railway ,bank , maths  chapter wise प्रैक्टिस सेट ,all subject प्रैक्टिस सेट upsc …etc exam से related 1000+ पीडीऍफ़ बुक बिलकुल फ्री आप यहाँ से मेरे telegram चैनल पर जा कर download कर सकते है | download here 

Leave a Comment