विषय सूची
“बीते हुए को तो नहीं बदला जा सकता लेकिन
यक़ीनन अभी भी भविष्य आपके हाथ में है |”
UPSC motivation in Hindi
कहते है संकल्प लो तो उसमे विकल्प नहीं होना चाहिए अगर आपने संकल्प ले लिया है तो उसमे कोई विकल्प नहीं होना चाहिए |अगर आपने आपना निश्चित लक्ष्य बना लिया है तो आपको आपने लक्ष्य के अनुसार ही चलना चाहिए | रस्ते में चाहे हजारो कठिनाईय आ जाये तब भी आपको आपने लक्ष्य से नहीं मुकरना चाहिए | एसा ही कुछ upsc को आपना ख्वाब बनाने वालो के अन्दर होता है | रात और दिन किताबो के साथ काटता है |किताबो के साथ सोना जागना कर्रेंट का बुक पास में रखना सोना , और तो और ही है कभी सुबह नास्ता करके पढने बेठना ,कभी पढ़ते पढ़ते नास्ता करना ,कभी बिस्किट खा कर सो जाना और कभी बिना कुछ खाए पिये ही |घर से काफी दूर होते है और ये सब सहन करने की हिम्मत कहा से आती है ? अन्दर upsc के लिए दृढसंकल्प , upsc का जूनून लिए रहते है और आँखों में एक ख्वाब होता है जिससे ये सब चीजे सहन करने की हिम्मत आती है |
कहा गया है –
“शुरु तो हर कोई कर लेता है पर योद्धा
वही है जो अंजाम तक लेकर जाये |”
UPSC motivation in Hindi
यूपीएससी ने अपने परिणाम किए जारी:-
UPSC ने आपना परिणाम जरी कर दिया है | जिसमे 829 लोग पास हुए है |जिसमे काफी खास बहुत कुछ सिखने लायक upsc टापरों से है अगर आप भी IAS अधिकारी बनना चाहते है तो यह आपके लिए काफी प्रेरेणा स्रोत है | आपको कही से भी उनके जीवन के बारे में पढना और सीखना चाहिए |
IAS परीक्षा 2019 में टॉप किये कुछ लोगो के बारे में :- UPSC motivation in Hindi
आपकी बार IAS की परीक्षा टॉप करने वालो में अधिकतर मध्यम वर्ग के किसान के बेटे है अगर आप भी किसी खास परिवार से सम्बन्ध नहीं रखते तो यह आपके लिए प्रेरेणादायक है |
सबसे पहले मेरी तरफ से IAS की परीक्षा पास करने वालो को मेरी तरफ से बहुत बहुत शुभकामनाये और ढेरो सारी बधाई हो और और वे लोग जिनके मार्क्स कम आये है या जो असफल रहे है उनके लिए एक और मौका है आपनी तयारी को जरी रखे |
IAS AIR -1:- Hindi motivation UPSC
IAS की परीक्षा में पहला रैंक “प्रदीप सिंह” जी का आया है जो की हरियाणा के सोनीपत जिले से है | उनके पिता एक मध्यम वर्ग के किसान थे जो की हरियाणा में ही खेती का कम किया करते थे कुछ समय बाद शहर में आकर रहने लगे और उनकी माता एक गृहणी है |
इनकी शुरुआती पढाई सोनीपत में ही हई 7 तक इनकी शिक्षा सरकारी स्कूल में ही हुई उसके बाद शम्भूदयाल माडर्न स्कूल से इन्होने 12 तक की पढाई को पूरा किया | फिर इन्होने दीबन्धु छोटूराम साइंस एंड टक्नोलाजी से computer science से इंजीनियरिंग की पढाई की यानि की ये computer science इंजीनियर भी है | इसके बाद इन्होने SSC की परीक्षा को पास किया वह ये रेवन्यू इंस्पेक्टर के पद पर थे | इन्होने सबसे बड़ी सीख आपने पिता जी से सीखी | जब ये रेवन्यू इंस्पेक्टर के पद पर थे तभी इनके पिता जी ने इनसे कहा बेटा यही नहीं तुमको रुकना है आगे भी तुम्हे प्रयत्न करना जरी रखना है,तभी से इन्होने अपनी पढ़ी को जरी रखा | और आज IAS की परीक्षा को पहले रैंक से पास कर दिखाया |
Hindi motivation UPSC
इन्होने IAS की परीक्षा 3सरी बार में पास कर लिया लेकिन और दो बार असफल रहे |तीसरी बार में इनकी रैंक 260 आई फिर भी इन्होने आपनी तैयारी को जरी रखा | इनके पिता जी इनसे हमेशा कहा करते थे बेटा तुम पढ़ते रहो चाहे कुछ भी हो | इनके पिता किसान के साथ साथ पहले सरपंच भी रह चुके थे | अगर आप सोच रहे है की क्या जॉब के साथ साथ IAS परीक्षा की तयारी की जा सकती है या नहीं तो ये सबसे बड़े उदाहरण है उन लोगो के लिए | इन्होने आपनी पढाई के साथ-साथ आपनी पढाई को भी जरी रखा | इनके परिवार तथा दोस्तों ने इनका पूरा सपोर्ट किया और आज इन्होने आपने और दोस्तों का ही नहीं पुरे हरियाण राज्य का नाम रोशन कर दिखाया |
Watch here jks computer
इनका कहना है की किसी भी लक्ष्य को पाने के लिए self-motivation का होना बहुत जरुरी है | प्रदीप सिंह जी के पढाई का तरीका था की इन्होने तो सुरुआत में तो cohing को ज्वाइन किया लेकिन last में कोई खास cohing नहीं की |
IAS AIR -2 ;- Hindi motivation UPSC
UPSC परीक्षा में दूसरा रैंक जतिन किशोर का आया हुआ है | जो की दिल्ली से है | इन्होने दो बार upsc की परीक्षा दी लेकिन पहली बार में ये प्रीलिम्स भी नहीं क्लियर कर पाए और उसी वर्ष इन्होने UPSC के दूसरी परीक्षा इकोनोमिक सुर्वे में आपना परचम लहराया ,उस परीक्षा को पास किये और जॉब में लग गए | जॉब के साथ साथ इन्होने आपनी तयारी को जरी रखा और दूसरी बार IAS की परीक्षा में दूसरा रैंक लाकर इतिहास रच दिया | पहली बार में आपनी असफलता का कारण इन्होने बताया की ये काफी कम प्रश्न अटेंड कर पाए थे | इनका बैकग्राउंड काफी अच्छा था | इनकी सुरुआती शिक्षा दिल्ली से ही हुई |इन्होने डीयू के सेंटस्टीफंस कॉलेज से स्नातक और दिल्ली स्कूल ऑफ अर्थशात्र से इन्होने परास्नातक किया |
Hindi motivation UPSC
इनका वैकल्पिक विषय अर्थशात्र था | इन्होने पढाई के तरीको के बारे में बताया की हजारो किताबो को पढने से अच्छा है की एक ही किताब को 3-4 बार पढ़े | इन्होने भी कहा की हर कोई घर पर रह कर आज के समय में ऑनलाइन पढाई कर सकता है यहाँ तक की आप IAS की तयारी भी ऑनलाइन कर सकते है |
Daily current affairs Read here
COVIND-19 की वजह से बहुत बड़ा बदलाव:- Hindi motivation UPSC
COVIND-19 की वजह से आज सब कुछ ऑनलाइन हो चूका है जो cohing institute ऑफलाइन पढाई करवाते थे ओ भी ऑनलाइन पढाई करने लगे है | COVIND-19 की वजह से बहुत बड़ा बदलाव हो रहा है अगर आप अभी भी सोच रहे है की आपको पढने के लिए दूर किसी शहर में जाने की जरुरत है तो बिलकुल गलत है | आप कही भी रह कर आपनी तयारी को जरी रख सकते है | बस बात आपके मेहनत और लगन की है ,आपके अंदर आपने लक्ष्य को पाने के लिए कितना जूनून है और ये लें तो बड़ी अच्छी है इसके लिए
“ अगर शहद जैसा मीठा परिणाम चाहिए
तो मेहनत भी मधुमख्खियो की तरह करना पड़ेगा | ”
आप अपनी तयारी को एक नयी मिशल दे सकते है बस आपको एकाग्रचित और समय का सदुपयोग करने था आपना 100 % देने की आवश्यकता है |
“जो गिरने से डरते है
वो कभी उडान नहीं भरते |”
आशा करता हु आपको मेरी इस पोस्ट से कुछ न कुछ आपको सिखने को मिला होगा | अगर आपका किसी भी तरीके का कोई सुझाव है तो आप comment में बता सकते है |