Fcs up in उत्तर प्रदेश राज्य सरकार की खाद्य एवं विभाग की एक योजना है | जिसके द्वारा गरीब एम माध्यम परिवार के लोगो को सस्ता अनाज उपलब्ध कराया जाता है |जिसके द्वारा हर परिवार को भोजन मिल सके | कोई भी व्यक्ति भूखा न सोये | इस योजना का लाभ देने के लिए तीन प्रकार की श्रेणी बनायीं गयी है |
Fcs up in में राशन कार्ड लिस्ट कैसे चैक करे?
Ration card list up (उत्तर प्रदेश राशनकार्ड की सूची ) आप निम्न प्रकार से आसानी से देख सकते है |
Step:#1- सबसे पहले आप आपने मोबाईल या लैपटॉप में इन्टरनेट कनेक्ट करके कोई भी ब्राउज़र खोले | उसके बाद आप आपने ब्राउज़र में Fcs up in टाइप करके सर्च करके | जो पहले वेबसाइट ओपन होगी उसी पर क्लिक करे | या आप इस लिंग पर क्लिक करके डायरेक्ट उस लिंक पर पहुच सकते है | click here
क्लिक करते ही आपको इस तरीके से एक पेज ओपन होगा |
Step:#2- अगले step में आप दाहिने तरफ दिख रहे राशन कार्ड की पात्रता सूची पर क्लिक करेंगे | इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे उत्तर प्रदेश के सभी जिलो की लिस्ट होगी इसमे से आप आपने जिले नाम खोज कर उस पर क्लिक करेंगे | जिससे एक इस तरीके से नया पेज खुलेगा |
|जैसे मैंने Gorakhpur जिले पर क्लिक किया तो इस तरीके से पेज खुला है |
Step:#3 – तीसरे step पर पहुचने से पहले आप यह कन्फर्म कर ले की आप ग्रामीण क्षेत्र से है या आप नगरीय क्षेत्र से है | अगर आप ग्रामीण क्षेत्र से है तो आपने ग्रामीण वाले खाने से आपने ब्लाक का चुनाव करेंगे अगर आप नगरीय क्षेत्र से है तो आप नगरीय वाले खाने में से आपने नगर का चुनाव करेंगे | उसके बाद आप अपने ब्लाक के नाम पर क्लिक करेंगे | जिसके बाद आपके सामने आपके ब्लाक में जितना ग्राम पंचायत है उनकी पूरी लिस्ट खुलेगी |
Pm Kisan Status [ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में आपना नाम कैसे देखे ]
Step:#4 – इस लिस्ट से आप आपने ग्राम पंचायत का चुनाव करेंगे | आप लिस्ट में से खोजेंगे की आपके ग्राम पंचायत का क्या नाम है | उसके बाद आप आपने ग्राम पंचायत के नाम के ऊपर क्लिक करेंगे तो उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा | जिस लिस्ट में आपके ग्राम पंचायत के दुकानदार नाम लिखा होगा | और आपके ग्राम पंचायत में कितने कार्ड धारक है उसका डिटेल्स भी होगा | नीचे आप उदहारण के लिए देख सकते है | |
Step:#5- अगले step में बढ़ने से पहले आप या कन्फर्म करेंगे की आपका राशन कार्ड कौन सा है | पात्र गृहस्थी (सफ़ेद वाला) या अन्तोदय (लाल वाला ) है | उसके बाद आप उस वाले नंबर पर क्लिक करेंगे | जैसे यदि आपका पात्र गृहस्थी है तो आप पात्र गृहस्थी के नीचे राशनकार्ड वाले कॉलम में जो नील कालर की संख्या लिखी होगी उस पर क्लिक करेंगे | जिससे आपके ग्राम पंचायत में जितने भी राशन कार्ड बने है उन सबकी लिस्ट आपके सामने आ जाएगी |
Step:#6- अब जो नामो की लिस्ट खुलेगी आप उनमे से आपने नाम को और पिता जी के नाम या फिर जिसके नाम राशन कार्ड बना हो उनका नाम खोजेंगे | उसके बाद आप उस नाम के आगे लिखे राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करेंगे | तुरंत आपको आपके राशन कार्ड की साडी जानकारी मिल जाएगी | अप इसे प्रिंट कर सकते है या आप इसे save करके रख ले |
मोबाईल से राशनकार्ड लिस्ट में आपना नाम कैसे देखे?
मोबाईल के द्वारा और लैपटॉप या pc के द्वारा राशन कार्ड सूची को चैक करना बेहद आसन है | आपको हमने जो तरीका ऊपर बताया है आप उस तरीके का इस्तेमाल करके आसानी से मोबाईल से भी आपने Fcs up in से राशन कार्ड लिस्ट को देख सकते है |