UP Board Result 12 [उत्तर प्रदेश बोर्ड का रिजल्ट इस दिन होगा घोषित ]

UP Board Result 12 का रिजल्ट जल्दी ही आने वाला है अगर आपको भी इसका अभी तक इंतजार है तो अब आपका इंतजार ख़त्म होने वाला है | आज के इस आर्टिकल में हम सब जानेगे की कौन सी तारीख को रिजल्ट घोषित होगा और किस तरीके से हम आपने रिजल्ट को देख पाएंगे |

UP Board Result 12

UP Board Result 12 : परीक्षा में इतने छात्रो ने भाग लिया

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाई स्कूल और इंटरमिडिएट की 2022 में आयोजित हुई परीक्षा में बहुत सारे छात्रों ने भाग लिया जिसमे से हाई स्कूल के कुल मिलकर 27,81,654 छात्र  पंजीकृत हुए थे जिसमे से 25,25,007 छात्रों ने परीक्षा दिया और  इंटरमिडिएट में कुल मिलकर 24,11,035 छात्रों का पंजीकरण हुआ था तथा कुल मिलकर 22,50,742 छात्रों ने भाग लिया |   

लाखो छात्रों का इंतजार इस दिन होगा ख़त्म :UP Board Result 12

करीब से करीब 47 लाख छात्रों ने UP Board परीक्षा में शामिल हुए थे | इन सभी छात्रों का इंतजार जल्दी ही ख़त्म होने वाला है | जैसा की हर वर्ष हाई स्कूल और इंटरमिडिएट के छात्रों का रिजल्ट एक साथ एक ही दिन आता है ठीक इस बार भी सभी छात्रों का रिजल्ट एक साथ ही सभी लोगो का प्राप्त होगा | आप सभी लोग आपना रिजल्ट upmsp.edu.in पर जा कर आसानी से देख सकते है |

हाई स्कूल और इंटरमिडिएट वाले सभी छात्रों का रिजल्ट लगभग 15 जून तक या उसके बाद कभी भी आ सकता है | आप सभी लोग आपने वेबसाइट को चैक  करते रहे है |

कैसे देख पाएंगे रिजल्ट? 

UP Board Result 12 का रिजल्ट आप आसानी से निम्नलिखित बिन्दुओं को आपना कर देख सकते है-

  • सबसे पहले आप उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ऑफिसियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जायेंगे |
  • आप नीचे दिए गए लिंक से भी सीधा जाकर आपना रिजल्ट देख सकते है |
  • क्लिक करे 
  • आप जब लिंक पर क्लिक करेंगे तो  आपको एक नया पेज ओपन होगा |
  • इस नए पेज पर जाकर आप आपने आपने क्लास का चुनाव करेंगे की आपको हाई स्कूल और इंटरमिडिएट का रिजल्ट चाहिए |
  • इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहा पर आपको आपना या जिसका भी आपको रिजल्ट देखना है  रोल नंबर और जन्मतिथि डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे |
  • इसके बाद आपका रिजल्ट दिख जायेगा | और आप अब आसानी से आपने रिजल्ट को प्रिंट कर सकते है स्क्रीन शॉट भी ले सकते और आपने मोबाईल में  save as pdf भी कर सकते है |

मोबाईल फ़ोन से कैसे चैक करे आपना रिजल्ट?

मैंने जो ऊपर सारा तरीका बताया है आप उस तरीके को आपना कर आपने लैपटॉप , डेस्कटॉप, या आपने स्मार्ट फ़ोन से भी आपने रिजल्ट को आसानी से देख पाएंगे |

रिजल्ट निकलने के दिन कुछ समय वेबसाइट पर हैवी  ट्रैफिक की वजह से रिजल्ट चैक करने में आपको कुछ परेशानी हो सकती है to इसके लिए आपको परेशान होने की कोई बात नहीं है | आप आपना रिजल्ट थोड़ी देर रुक कर भी चैक कर सकते है या बार बार प्रयास करने के बाद आपको आपका रिजल्ट मिल जायेगा | बस थोड़ी देर के लिए ही समस्या होती है |

इसे भी पढ़े-

अभी हमारे YouTube channel से जुड़े और आपना पढाई कोई बेहतरीन मोड दे |-Go now 

Leave a Comment