UP ITI Result [रिजल्ट देखे आसानी से] आईटीआई ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

अगर आप आईटीआई करने की सोच रहे है तो ये आपके लिए अच्छी खबर है | आज के इस आर्आटिकल में हम सब जानेगे की आईटीआई ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे? और साथ साथ जानेगे की iti result कैसे chack करे | साथ साथ देखेंगे की iti करने की अधिकतम और न्यूनतम योग्यता क्या होनी चाहिए | पहले हम जानेगे की ITI Result कैसे चैक करे? इसके बाद UP ITI admission online form करना सीखेंगे | 

ITI Result

up iti का रिजल्ट आप बहुत ही आसानी से chack कर सकते है | हम आपको यहाँ कुछ आसन steps को बता रहे है आप इसके द्वारा आसानी से आपने रिजल्ट को देख पाएंगे | सबसे पहले आप यह देखे आपने आईटीआई SCVT या NCVT से किया है | दोनों का अलग अलग वेबसाइट है | 

UP ITI Result chack करने के लिए आवश्यक docmunt :

  • Session (Year)
  • Semester 
  • Roll number 

SCVT  ITI Result chack

  • सबसे पहले आप इस लिंक पर जाये या आपने किसी भी ब्राउज़र पर जाये और टाइप करे scvt.in |
  • आपको राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश की एक वेबसाइट ओपने होगी |
  • वेबसाइट के नीचे जब आप जायेंगे तो  आपको इस तरीके से एक पेज मिलेगा |

iti result

  • आप अंकपत्र एवं प्रमाणपत्र का सत्यापन के आप्शन पर क्लिक करेंगे तो एक नया पेज खुलेगा |
  • इस पेज पर लिखा होगा  “अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र के सत्यापन हेतु निर्देश” | आप इस पेज के दोनों तरफ देखेंगे तो मिलेगा  एस0सी0वी0टी प्रशिक्षु हेतु   तथा  एन0सी0वी0टी प्रशिक्षु हेतु | आपको जिसका भी iti result देखना है scvt या ncvt उस पर क्लिक करे |
  • अगर आपको scvt का iti result देखना है तो आप  Click to proceed पर क्लिक करके फिर एक आप्शन आएगा आप उस पर ओके कर देंगे तो  एक नया पेज खुलेगा | 
  • उसके बाद एक नया पेज  ओपन होगा उस पर लिखा होगा  Verify Marksheet and Certificate.
  • इसके बाद आप click here to verify marksheet पर क्लिक करेंगे |
  • उसके बाद आपको एक पॉप-अप massge खुलेगा आप इसे पढ़ सकते उसके बाद नीचे दिख रहे proceed button पर क्लिक करे  |
  • उसके बाद आपको एक पेज ओपन होगा  जिसमे  ENTER STUDENT MARKSHEET DETAILS होगा जिसमे आपको तीन चीजे भरनी होंगी |
  1. ACADEMIC SESSION
  2. SEMESTER
  3. ROLL NUMBER 
  • तीनो चीजे भरने के बाद Submit पर क्लिक करते ही आपका रिजल्ट दिख जायेगा |
  • डायरेक्ट  scvt result chack करे click  here 

Note- आप यहाँ से 2013 से लेकर 2018 तक के ही iti result देख सकते है |

NCVT  ITI Result chack

  • Ncvt का result चैक करना बेहद आसन है |
  •  Ncvt result chack करने के लिए आप ऊपर दिए गए 5 पॉइंट तक प्रक्रिया सामान रहेगी | बाकि आप आगे ऐसे करे |
  • आप आपने किसी भी ब्राउज़र में ओपन करे और टाइप करे ncvt mis और इस पर जा कर आप आपना Roll number , Year डाल कर आसानी से देख सकते है |

Must Read – CCC फॉर्म कैसे भरे?

UP ITI admission online form

आज  UP ITI  ने आपना notificationजारी कर दिया है |अगर आप गवर्नमेंट या प्राइवेट आईटीआई कॉलेज में up iti admission लेना चाहतेहै तो आप इस फॉर्म को ऑनलाइन कर सकते है| आईटीआई करने के लिए आपके पास दो आप्शन है पहले आप सोच ले आप गवर्नमेंट कॉलेज या प्राइवेट कॉलेज आप किस कॉलेज में up iti admission लेना चाहते है |

ITI करने वालो के लिए कुछ महत्वपूर्ण बिंदु 

  1. पहले तो आप कॉलेज का decision ले की आपका  UP ITI College  कैसा होना चाहिए प्राइवेट या गवर्नमेंट
  2. उसके बाद आपको देखन है आप आईटीआई scvt/ncvt किससे करना चाहते है |
  3. Scvt एक state लेबल की ससंस्था है जिससे आप आईटीआई करके केवल आपने state में ही जॉब कर सकते है नेशनल     label पर scvt वालो को केवल कही कही ही छूट मिलती है |
  4. अगर आप UP ITI Admission ncvt का चुनाव करते है तो आपको इससे आईटीआई करने के बाद पुरे देश राज्य और बिदेशो में भी इससे आप जॉब पा सकते है
  5.  फिर आपको सोचना है की आपका व्यवसाय क्या होना चाहिए जिससे आप आईटीआई करना चाहते
  6.  उसके बाद आपको आपने कॉलेज का चुनाव करना है की आप आपने जिले से ही करना चाहते | उसके बाद आप सोच ले या पता कर ले की आपके जिले में कौन कौन से आईटीआई कॉलेज है और कॉलेज आपके घर से कितनी दूर है आप आपनी सुबिधा अनुसार देख सकते है |

आशा है की आप इन सभी बातो को deside कर चुके होंगे | ये सभी बाते आपको फॉर्म भरने से पहले सोचना काफी महत्वपूर्ण है क्योकि अगर आप इन सभी बातो को सही से नहीं सोच कर भरेंगे तो आपको बाद में problem हो सकती है |

ITI Form भरने के लिए आवश्यक दस्तावेज 

फॉर्म भरना स्टार्ट करने से पहले आप निम्नलिखित document को आपने पास या आपने फ़ोन या कंप्यूटर में सेव करके रख ले –

  1. आधार कार्ड
  2. फोटो
  3. Signature
  4. हाई स्कूल मार्कशीट
  5. मोबाईल नंबर
  6. ईमेल

नोट: आप इस फॉर्म को मोबाईल फ़ोन या कंप्यूटर दोनों पर से ऑनलाइन कर सकते है |मोबाईल फ़ोन से भरते समय आपको आपने ब्राउज़र को डेस्कटॉप मोड में कर लेना है बाकि पूरा प्रोसेस वही रहेगा
अब आपको आपने ब्राउज़र में आ जाना है chrome या कोई भी हो उसके बाद आपको आपने ब्राउज़र में sarkariresult .com पर जाना है वह पर admission में जा कर आप वह से आपने फॉर्म को भर सकते है |आप यहाँ क्लिक करके डायरेक्ट उसकी साइड पर जा सकते है Click Here
या आप ऑफिसियल साइड http://wwwscvtup.in पर भी जा सकते है|
उसके बाद आपके इस तरीके से एक पेज दिखाई देगा:-

up ITI online form
Registration form

उसके बाद पूछे गए सारे इनफार्मेशन को सही सही आपनी हाई स्कूल की मार्कशीट में से भरना है याद रहे कोई भी इनफार्मेशन गलत न होने पाए नहीं फॉर्म सबमिट होने के बाद सही नहीं होगा फिर आपको UP ITI admissions के बाद सही करना पड़ेगा जो काफी मुस्किल हो जायेगा |फिर आप सभी जानकारी को भरकर otp भेजे पर क्लिक करे |आपके मोबाईल नम्बर पर otp आयेगा otp को भरकर आप verify & proceed पर क्लिक करेंगे |उसके बाद एक पेज ओपन होगा जहा से आप आपने आबेदन पत्र का प्रिंटआउट ले सकते है |
उसके बाद आपके सामने निम्नलिखित तीन आप्शन आएगा :-
• राजकीय( Government)
• निजी( Private)
• राजकीय( Government) एवं निजी (Private)
तीनो मे से जो आप चाहते है ओ सेलेक्ट कर ले उसके बाद सबमिट पर क्लिक करे |आपका फॉर्म तीन steps में पूरा होगा |

फॉर्म भरने के चरण 

Step 1#:आपके पास इस तरीके से एक नया पेज ओपन होगा |इस तरीके से :-

UP ITI online form 2020
Fill this form

Daily Current  affairs Read here
उसके बाद आप पूछे गए सारी जानकारी को बिल्क्कुल सही साही भर दे | as like -अपना नाम ,पिताजी का नाम ,माताजी का नाम ….etc
उसके बाद save and go to next step पर क्लिक करेंगे |
Step 2#  इस तरीके से एक नया पेज ओपन होगा :-

UP ITI online form 2020
Fill your education  detail

इस पेज में हम आपने education detail और फोटो signature को उपलोड करेंगे |उसके बाद फिर save and go to next step पर क्लिक करेंगे |

Step-3 #(last ):-आप को इस तरीके से एक पेज दिखाई देगा :-

UP ITI online form 2020
Fill Your  up iti Admissions tread detail

ये आपका काफी महत्वपूर्ण step है आप यहाँ पर आपने ग्रुप,जिला,का चुनाव करेंगे |आपको उस जिले से related सारा लिस्ट आ जाएगी आप आपने कॉलेज का चुनाव करेंग उसके बाद |उसके  बादआप चुने पर क्लिक करके आपने ब्यवसाय का चुनाव |आप यहाँ पर कोई भी ब्यवसाय जोड़ या हटा सकते है |last में आप next पर क्लिक करेंगे ,फिर आप proceed to payment पर क्लिक कर payment करेंगे आप payment आपने डेबिट कार्ड नेट बैंकिंग से कर सकते है|उसके बाद आप आपने फोर्मे को प्रिंट कर रख लेंगे |फिर आपकी मेरिट लिस्ट आएगी तब आपको इसकी जरुरत पड़ेगी |
आपका नाम मेरिट लिस्ट मे आने पर आपके मोबाईल पर sms आ जायेगा | उसके बाद आप आपना सीट allotment result निकलवा के लेके जायेंगे फिर आपका एडमिशन हो जायेगा |

इन्हें भी जाने-

आशा है आपको ये पूरा प्रोसेस पसंद आया होगा|अगर आपको कोइ समस्या आती है तो आप कमेंट करके पूछ सकते |

Watch videos- click here 

Leave a Comment