हेल्लो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आप जानेंगे की (CCC Online Form 2020) सीसीसी सीसीसी (CCC) form को खुद apply कैसे करे ?अगर आपने ccc फॉर्म को fill कर दिया है और payment नहीं किया है to payment कैसे करे ? CCC करने के लिए आपके पास कौन कौन से document होने चाहिए, सब कुछ step by step हम जानेगे | चलिए शुरु करते है |दोस्तों सीसीसी सीसीसी का रजिस्ट्रेशन शुरु करने से पहले आपके पास ये सभी document होना बहुत जरुरी है | क्योकि फॉर्म भरते समय आपको ये सभी डाक्यूमेंट की जरुरत तुरंत पड़ती |
आवश्यक डाक्यूमेंट:-
सीसीसी सीसीसी (CCC) का फॉर्म Apply करने से पहले आपके पास निम्नलिखित डाक्यूमेंट होना आवश्यक है –
- Photo
- Signature
- Left hand thumb Impression (बाए हाथ के अगुठे का निशान )
- आधार कार्ड
- High school mark sheet
- Mobile No
- Email ID
Note-इसमे से photo, signature, Left hand thumb Impression का होना बहुत जरुरी है जिसे उपलोड करना पढता है | इन तीनो की फाइल साइज़ 50 KB तक होना चाहिए | इन तीनो का फोर्माते आप JPG, JPEG, PNG, GIF कोई भी फार्मेट में रख सकते है | CCC Online Form 2020
Start Online :-
फॉर्म को ऑनलाइन भरने के लिए आपको इस website पर जाना होगा | आप यहाँ से क्लिक करके इस website पर डायरेक्ट रजिस्ट्रेशन पेज पर पहुच सकते है-click here | यह आप आपने ब्राउज़र में इस website को टाइप कर पहुच सकते है | https://student.nielit.gov.in/ इस पर जाने के बाद आपको right साइड में दिख रहे apply online आप्शन पर क्लिक करना होगा इसके बाद दूसरा पेज ओपने होगा | यहाँ से आप IT Literacy Programme मेन्यु में जा कर Course on Computer Concepts (CCC) | पर क्लिक करेंगे | उसके बाद आप दुसरे पेज पर पहुच जायेंगे वहा से आप, नीचे दिख रहे बॉक्स में टिक करके घोषणा (Declaration ) करके I agree & proceed पर क्लिक करेंगे | क्लिक करते ही आपके पास रजिस्ट्रेशन फोर्म आ जायेगा | निम्नलिखित 8 step में दी गयी जानकारी भरकर आप फॉर्म को कम्पलीट कर सकते है |
step-1:Registration Details / पंजीकरण के विवरण:-
पहले step में आपको पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन ) से सम्बंधित जानकारी को भरना है | कि आपने इसके पहले कभी CCC दिया है येआ नहीं |
Step-2: Applicant’s Personal Details /आवेदक का व्यक्तिगत विवरण :-
इस step में आपको आपने बारे में पूरी जानकारी देनी है | आपना नाम, माता का नाम, पिता का नाम आदि जो की इस इमेज में दिख रहा है | फोटो में दिए गए सभी जानकारों को सही सही भरे |
Step-3: Contact Details / संपर्क विवरण:-
तीसरे step में आप आपने मोबाईल number और ईमेल आईडी को भरेंगे | उसके बाद अगले step में जाते है |
Step-4:Address Details / पता विवरण:-
चौथे step में आप आपने पते को सही सही भरेंगे | पता भरने के लिए आपके पास तीन लाइने दी गयी है आपको इन तीनो मे से दो में भरना अनिवार्य है मतलब आप आपने पते को एक ही लाईन में पूरा न करे दो लाईन में आना चाहिए |
पढने के लिए मजबूर कर देंगी ये कहानिया-अभी पढ़े
Step-5: Educational / Qualification Details / शैक्षिक / योग्यता का विवरण:-
इस step में आप आपनी पढाई के बारे में भरेंग कि आपने पढाई में क्या कर रखा है 1th, 12th, iti या फिर और कोई डिग्री जो आप चाहते है भर दे उसके बाद उसके पास किये हुए वर्ष को चुन ले |
Step-6:Examination Details / परीक्षा विवरण :-
परीक्षा विवरण में आपको चुनना है की आप CCC का फॉर्म डायरेक्ट कर रहे है या किसी संस्थान की सहायता से कर रहे है |उसके बाद आपको आपने राज्य वा परीक्षा केंद्र का चुनाव करना है की आप आपना परीक्षा केंद्र आपने जिले में या कही और किसी दुसरे जिले में चाहते है |
Step-7: Identification Details / पहचान की सूचना :-
इस step में आपको आपने आधार कार्ड का number लिखना है उसके बाद जो आपने ये निम्न तीन डाक्यूमेंट को 50KB साईज में कर रखा था उसको उपलोड करेंगे
- Photo
- signature
- Left hand thumb Impression ये तीनो डाक्यूमेंट को उपलोड करने के बाद नीचे दिख रहे number को उस खली बॉक्स में लिख देते है | अब आपका last step आ जाता है |
Step-7:Declaration / घोषणा:-
अंतिम step में आपको ये घोषणा करना होता है की मैंने जो सारी जानकारी भरी है खुद भरी है किसी प्रकार की कोई गलती नहीं है, अगर किसी तरह की गलती होती है to उसका जिम्मेदार मै हूँगा | ये सभी बाते वहा पर लिखी होती है बस आपको ऊपर दिख रहे बॉक्स में टिक करना होता है | टिक करने के बाद आप फॉर्म को सबमिट कर देंगे | अब आपका फॉर्म successfully submitted हो जायेगा | उसके बाद एक पेज ओपन होगा जिसमे आपका सारा detail होगा रजिस्ट्रेशन number और फीस pay करने की last date दी होगी | आप आपने फीस को तुरंत भी pay कर सकते है या दिए गए last date के अंदर pay कर सकते है | last date ख़त्म हो जाने के बाद आपको दोबारा रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा तब आप फीस pay कर सकते है | और बिना फीस pay किया हुआ आपका फॉर्म रिजेक्ट हो जायेगा |
सीसीसी सीसीसी (CCC) फीस payment :-
CCC का फीस pay करने के तीन तरीके है NEFT, CSC के द्वारा और online | आप आपनी सुविधा के अनुसार किसी भी तरीके से फीस payment कर सकते है | अगर आपने जैसे रजिस्ट्रेशन किया तुरंत आप फीस pay कर देते है तो यह आपके लिए काफी अच्छा होता है | अगर आपने फीस उस समय नहीं pay किये to आपको बाद में फीस pay करने के लिए एक लम्बे प्रोसेस से गुजरना होगा हलाकि की कोई बात नहीं मै ओ तरीका भी आप लोगो को बता दे रहा हु |
बाद में फीस payment :-
बाद में फीस pay करने के लिए आपको CCC के home पेज पर जाना होगा जहा से आपने apply का आप्शन चुना था वही पर apply के ऊपर एक आप्शन और मिल जायेगा | Certification/Courses इस आप्शन पर आप क्लिक करेंगे उसके बाद एक दूसरा पेज ओपन होगा वहा पर आप IT Literacy Programme पर क्लिक करेंगे | उसके बाद आपको right साइड में check form status पर क्लिक करेंगे | अप आपके सामने एक पेज ओपने होगा वहा पर पूछे गए सारे detail को भरेंगे | उसके बाद view पर क्लिक करेंगे आपको एक पेज दिखाई देगा जहा पर आपकी सारी जानकारी दी रहेगी | वही पर आपको रेड कलर में एक massage दिखाई देगा और वही पर pay fee का आप्शन होगा | उस पर क्लिक करके आप ऊपर बताये गए किसी भी माध्यम से payment कर सकते है |
अब आपका फॉर्म complete हो जायेगा | आपका पेपर किस महीने में आपको यह भी मिल जायेगा बस आप उस महीने में आपने एडमिट कार्ड को निकलवाकर परीक्षा देने जा सकते है |
डेली क्विज स्टार्ट join my telegram channel-Start Quiz
आईएएस टॉपर 2019 Best मोटिवेशनल (life changing) स्टोरी –click here
New National Education Policy- 2020:नई शिक्षा नीति 2020-Read here
रक्त परिसंचरण तंत्र क्या है –Read here
सोशल मिडिया क्या है-Read here
क्या आप सभी को बुक्स की पीडीऍफ़ चाहिए as like -NCRT all books ,ntpc ,railway ,bank , maths chapter wise प्रैक्टिस सेट ,all subject प्रैक्टिस सेट upsc …etc exam से related 1000+ पीडीऍफ़ बुक बिलकुल फ्री आप यहाँ से मेरे telegram चैनल पर जा कर download कर सकते है | download here |
आशा करता हु आप लोगो को ये आर्टिकल पसंद आया होगा | आपके लिए काफी helpful रहा होगा | यदि आप किसी प्रकार का कोई सुझाव देना चाहते है to आप नीचे दिए गए comment बॉक्स में comment कर सकते है |