Social Media in Hindi: सोशल मीडिया क्या है? [पैसे कमाई का आसन साधन]

आज के इस लेख में हम सब जानेंगे की  Social Media in Hindi,सोशल मीडिया क्या है?, social media से होने वाले फायदे तथा नुक्सान क्या क्या है ? आज का युग सोशल मिडिया का है | कोई भी इससे अपरचित और अंजन नहीं है नहीं है | जितना ही इसके इस्तेमाल से लोगो को फायदा है उससे ज्यादा ही नुकसान भी है | हलांकि यह कहना गलत नहीं है की सोशल मिडिया कमाई करने का एक महत्वपूर्ण साधन भी बन चूका है | देश की जीडीपी में सोशल मिडिया का भी बहुत बड़ा रोल है |आज के इस लेख में हम Social Media in Hindi के बारे में विस्तार से समझेंगे |

social media in hindi

आज का युग सोशल मिडिया का युग है यह कहना गलत नहीं होगा | पुराने खेल खिलौने, और ओं जो दादा जी हमको कहानिया सुनाया करते थे अब वह खुद गुन गुना कर रह जाते है क्योकि कोई सुनने वाला ही नहीं है | हर कोई आपने मोबाईल में बिजी है | कोई Facebook में तो कोई Whats App में इससे किसी को फुर्सत मिले तो वह कहानी सुने भी | जब से जियो का सिम मार्केट में आया तबसे पूरा का पूरा सोशल मिडिया का युग ही आ गया | शायद ही कोई इन्सान हो जिसके पास एक स्मार्ट फोन न हो और वह social media का उपयोग न करता हो | social media से बहुत सारी हानिया भी है | इससे data चोरी तथा अपराध को बढ़ावा मिला है | social  media से आप रातो- रात राजा तथा रातो-रात रंक (भिखारी) भी बन सकते है | ओं कैसे यह सब जानने के लिए आप मेरी इस पोस्ट को पढ़ते रहिये अभी आपको पता चल ही जायेगा |

Social media in hindi: सोशल मिडिया क्या है?

आज जो आप यह मेरा पोस्ट पढ़ रहे है यही सोशल मीडिया की ही देन है | आप जो घर बैठें आपने परिवार वालो, रिश्तेदारों, दोस्तों से जो की किसी अन्य जगह या विदेश में रह रहे है उनसे आप बाते कर बाते हो यह सब सोशल मिडिया की वजह से संभव हुआ है | Whats App ,Facebook, twitter, Instagram आदि social media के प्रमुख अंग है |

सोशल मिडिया की परिभाषा

अगर आप सोशल मीडिया का हिंदी में अर्थ (social media in hindi) निकाले तो आपको कुछ ऐसा पता चलेगा – “ अगर आप समाज में रहते हो तो आपके अंदर सामाजिकता (लोगो से मेल मिलाप) की भावना होनी चाहिए | इसी भावना को जब आप ऑनलाइन माध्यमो से व्यक्त करते है तो यही ऑनलाइन माध्यम ही social media है | ” Whats App ,Facebook, twitter, Instagram आदि से आप कही न कही किसी न किसी से जुड़ते है तथा इन्ही माध्यमो से आपने विचारो का आदान- प्रदान करते है, एक-दुसरे से बात-चीत करते है | social media के द्वारा आप आपने किसी भी काम की जानकारी एक साथ लाखो लोगो के साथ पंहुचा सकते है |

सोशल मिडिया से होने वाले फायदे (लाभ)

Social media का अगर आप सही तरीके से उपयोग करते है तो यह आपको काफी उचाई पर ले जा सकता है | बहुत सारा रुपये आप कामा सकते है | आइये सोशल मिडिया से होने वाले कुछ फायदों को जान लेते है-

1.प्रियजनो से सीधा संपर्क

सोशल मिडिया के द्वारा आप आपने किसी भी रिश्तेदारों से, दोस्तों से सीधा जुड़ सकते है | आप उनसे बिना किसी extra पैसों की लगत के सीधे सीधे बात, विडियो काल वार्तालाप, फोटो, विडियो यहाँ तक ही नहीं आप उनके पास बिना कही जाये आपने स्मार्ट फ़ोन से पैसे भी भेज सकते है |

Must Read –क्लाउड कम्पुटिंग  क्या है -what is cloud computing in Hindi

2.ज्ञान का भंडार 

सोशल मिडिया ज्ञान का भंडार है | आप जो चाहे वह सीख सकते है | ये सभी जानकारी आप फ्री में भी तथा पैसे देकर भी सीख सकते है | आपको क्या नहीं आता- खाना बनना, कोई पकवान बनना,सिलाई, कढाई, health से सम्बंधित जानकारी और बहुत कुछ जो आपको सीखना है आप YouTube पर जा कर video के माध्यम से समझ सकते है | यदि तब भी न समझ आया कुछ तो आपको Facebook पर बहुत सारे ग्रुप मिल जायेंगे जहा से आप जाकर सीधा लोगो से बात करके पूछ सकते है |

3.शिक्षा में बढती अनिवार्यता 

शिक्षा के क्षेत्र में तो इसकी अनिवार्यता दिनों दिन बढती जा रही है | शिक्षा में social media का बहुत बढ़ा रोल हो चूका है | अगर आप शिक्षा में इसका उपयोग नहीं करते तो आप बहुत पीछे हो रहे है | अगर आपके पास पैसे का अभाव है और आप सोच रहे है अच्छी शिक्षा पाना तो यहाँ से वही शिक्षा आप बहुत नाम मात्र की फीस में पा सकते है | YouTube एक ऐसा विडियो प्लेटफार्म बन चूका है, आप वहा से Hindi, English, Maths, Reasoning, coding, web designing दुनिया की कोई भी skill जो आप सीखना चाहते है बिल्कुल free में सीख सकते है |

4. व्यापारिक उपयोग

व्यापर में तो social media का तो बहुत ही बड़ा उपयोग हो गया है | आप कोई भी व्यापार करना चाहते है तो आप ऑनलाइन माधयमो में भी कर सकते है | किसी भी business का प्रचार-प्रसार आप ऑनलाइन इन्टरनेट के मध्यम से करा सकते है | यही तक ही नहीं सीमित है, अगर आप कोई नौकरी ढूढ़ रहे है तो आप ऑनलाइन भी खोज सकते है | अगर आपको कोई सामान खरीदना है तो आप घर बैठे खरीद सकते है | और बेच भी सकते है |

5.सामजिक सहायता

सोशल मिडिया के द्वारा आप किसी भी व्यक्ति की मदद कर सकते है | अगर कोई गरीब असहाय व्यक्ति है तो आप उसकी सहायता कर सकते है | अगर आपके पास पैसों की कमी है और आप किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है तो आप social media की सहायता से आपनी परेशानी को साझा करके मदद पा सकते है | कहते है बूद-बूद से घडा भरता है | लोगो की थोड़ी थोड़ी मदद से आपकी बहुत सहायता हो सकती है | हाल ही में एक बाबा का ढाबा खबरों में था |

हाल ही में सबसे संवेदनशील रहा मामला तीरा नाम की एक छोटी सी बच्ची को एक ऐसी जेनेटिक बीमारी थी जिसकी दावा अमेरिका में ही मिलती थी | इस दावा के लिए 16 करोड़ रूपए की जरुरत थी | ये रकम बहुत लम्बी थी जिससे उसके माता पिता के लिए इतने पैसे की व्यवस्था करना बहुत मुश्किल था | तीरा के माता पिता ने social media पर आपनी बच्ची की तस्वीर को साझा करते हुए आपनी परेशानी को बताया तथा लोगो से उसकी मदद के लिए निवेदन किया | जिससे कुछ ही दिनों में उसकी दावा के लिए 16 करोड़ रूपए इकठ्ठा हो गए | और उसको जो दावा चाहिए थी ओं मिल गयी | अत: आप social media की सहयता से लोगो की सहायता भी कर सकते है तथा आपनी मदद के लिए लोगो से निवेदन भी |

6. पैसा कमाए 

अगर आप बेरोजगार है | और नौकरी की खोज में है नहीं मिल रही है और आपकी रूचि ऑनलाइन work करने, थोडा बहुत कंप्यूटर चलाने आता है तो आप ऑनलाइन भी पैसा कमा सकते है, इन्ही सभी social media के माधयमो से | YouTube एक ऐसा प्लेटफार्म पर है जहा पर आप उसी के बारे में विडियो बना कर उसी से पैसा कमा सकते है | ऑनलाइन पैसा कमाने के तरीके- YouTube, Facebook, Blogging, Affiliate marketing, Freelancing. आदि माध्यमो से आप अच्छा पैसा बना सकते है | इन सभी के बारे में विस्तार से जानने के लिए आप YouTube या google पर search करके जानकारी ले सकते है | आप नीचे दिए गए विडियो से भी सीख सकते है |

सोशल मिडिया से होने वाले नुक्सान (हानि)

दुनिया में जो कोई चीज है हर किसी के फायदे और नुक्सान दोनों होते है बस फर्क इतना सा है कि किसी में फायदा जायदा तो किसी भी नुक्सान ज्यादा होता है | social media एक ऐसा प्लेटफार्म है जो आपके उपयोग करने के नजरिये पर depend करता है | अगर आप उसका गलत उपयोग करेंगे तो उसका परिणाम भी गलत होगा | आइये social media से होने वाले कुछ नकारात्मक परिणाम (हानिओं) को जान लेते है-

1.समय की बर्बादी  

लोगो को सोशल मिडिया की लत लग गयी है | लोग बिना काम के इसे घंटो-घंटो तक चलाये जा रहे है | कोई Facebook पर तो कोई Whats App पर हर कोई हर जगह बिजी रहता है | इसका उपयोग करने वाले आपने जरुरी काम छोड़कर हमेशा इसका इस्तेमाल करते रहते है |

2. बच्चो के भविष्य का संकट

पहले के समय में बच्चे आपना मनोरंजन खिलौनों के माध्यम से करते थे | आज के समय में उन खिलौनों वाले हाथो में मोबाईल फ़ोन दिया जा रहा है | इससे बच्चे पढाई से जी चुराने लगे है | कुछ बच्चो को तो गेम खेलने की लत लग गयी है | इससे बच्चो के भविष्य का संकट बढ़ता जा रहा है |

3. स्वास्थ्य पर बुरा असर  

सोशल मिडिया का व्यक्ति के स्वास्थ्य पर बुरा असर पढ़ रहा है | लोग घंटो तक डिजिटल स्क्रीन के सामने बेठे रहते है जिससे उनके आँखों पर बहुत बुरा असर पढ़ रहा है | खास करके बच्चे जो है अभी से सोशल मीडिया पर घंटो तक बिजी रहते है इनकी आँखों को सबसे ज्यदा खतरा है | social media पर बिजी व्यक्ति एक जगह बैठा रहता है, जिससे मोटापा बढ़ता है,उच्च रक्तचाप, मधुमेह तथा दिल की बिमारिय हो जाती है |

4. झूठी अफवाह  

समाज में हर तरह के लोग रहते है | कुछ लोग social media पर झूठी खबरे, विडियो या किसी फोटो को एडिट करके वायरल कर देते है, जिससे समाज में अशांति की भावना फैल जाती है |

5.स्कैम की बढ़ोत्तरी

सोशल मिडिया के माध्यम से दिनों दिन फ्राड की घटनाये बढ़ रही है | रातो-रात किसी के बैंक खातो से पैसे ही गायब हो जा रहे है | किसी के पास ATM कार्ड Renew करने तो किसी के पास करोड़पति बनने की घटनाये आती रहती है | स्कैमर लोग किसी का data चोरी कर लेते है और उसका गलत इस्तेमाल करते है |

social media in hindi

निष्कर्ष

हर सिक्के के दो पहलु होते है अगर आप सोशल मिडिया का सोच समझकर इस्तेमाल करेंगे तो यह आपके लिए फायदेमंद साबित होगा |Social media को बिना काम के न इस्तेमाल करे | सोशल मिडिया का इस्तेमाल कम से कम करे | किसी फोटो या विडियो को किसी भी के साथ share करते समय उसको सही से समझ ले, कही यह अफवाह तो नहीं है | छोटे बच्चो को कताई सोशल मिडिया का न उपयोग करने दे | किसी के साथ आपनी गोपनीय जानकारी (बैंक डिटेल, OTP, पासवर्ड) न साझा करे | सभी को social media in hindi के बारे में जानकारी होनी बेहद जरुरी है |सुरक्षित रहे दुसरो को भी सुरक्षित रखे |

इसे भी जाने :-

 

Most Important Information- फ्री में पीडीऍफ़ बुक्स और नोट्स के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े |

Leave a Comment