पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करे-सीखे हिंदी में [ how to download original pan card ]

पैन कार्ड (Pan Card) का पूरा नाम परमानेंट अकाउंट नंबर होता है | यह हमारे आय (Income) से सम्बंधित जानकारी को रखता है | इसको जारी करने का काम इनकम टैक्स डिपार्टमेंट गवर्नमेंट ऑफ़ इण्डिया के द्वारा किया जाता है | यह बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो हमारे वित्तीय कार्यो के काम में आता है | सबसे महत्वपूर्ण बैंक खाता खुलवाने के काम में आता है |

आवश्यक दस्तावेज for download original pan card

पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होना आवश्यक है –

  1. पैन कार्ड नंबर  अथवा Acknowledgement Number
  2. आधार कार्ड नंबर 
  3. जन्म तिथि 
  4. पैन कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर 

E-Pan Card कैसे डाउनलोड करे /how to download original pan card?

अगर आपका pan card कही गुम हो गया या टूट गया तो परेशान होने की बात नहीं है ,आप इसे ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते है | नीचे दिए गए पॉइंट को आप पढ़ कर आसानी से आपना -pan  card डाउनलोड कर सकते है |

  • सबसे पहले आपको पैन  कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | जिसका लिंक नीचे दिया गया है आप वहा से डायरेक्ट  जा सकते है | Go Here 
  • इसके बाद आपको एक पेज ओपन होगा जहा पर आपको Acknowledgement Number और Pan Card number का विकल्प मिलेगा | आपके पास दोनों मे से जो हो उस पर क्लिक करे |
  • इसके बाद आप  जिस विकल्प पर क्लिक किये है  Acknowledgement Number या  Pan Card number उस नंबर को डाले |
  • पैन कार्ड नंबर डालने के बाद आप आपना आधार कार्ड नंबर डाले |
  • अगर आप Acknowledgement Number का विकल्प चुनते है तो आपसे आधार नंबर नहीं पूछा जायेगा |
  • इसके बाद आप आपनी जन्म तिथि को सही सही डाले जो पैन कार्ड में रही हो |
  • अब Terms and Condition को accept करने के लिए दिए गए बॉक्स में tick करे |
  • इसके बाद दिए गए कैप्चर कोड को आसानी से सही सही भरकर नीचे दिखाई दे रहे Submit Button पर क्लिक करे |
  • अब  आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा इस OTP को डाल कर मोबाइल नंबर verify करे | 
  •  OTP डालने के बाद आपको download का ऑप्शन दिख जायेगा 
  • अब आपको E-Pan Download करने का ऑप्शन दिखाई देगा आप यहाँ पर क्लिक करके आपना पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते है |
  • नीचे आपको फोटो दी गयी है जो वेब पेज ओपन होगा |

how to download original pan card

 

आशा करता हु आपको पूरी जानकारी पसंद आयी होगी | और आपकी समस्या का समाधान हो गया होगा | किसी भी जानकारी के लिए आप नीचे comment box में comment कर सकते है | social media पर फॉलो करना न भूले |

इसे भी पढ़े-

क्लाउड कम्पुटिंग  क्या है -what is cloud computing in Hindi

Social Media in Hindi: सोशल मीडिया क्या है?

हार्डवेयर क्या है हिंदी में जाने -What is hardware

Leave a Comment