प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का Pm Kisan Status आप बहुत ही आसानी से chack कर सकते है | pm kisan yojna भारत सरकार की एक योजना है जो किसानो के हित के लिए चलायी गयी है | इस योजना का शुभारम्भ दिसम्बर 2018 में ही किया गया है |इस योजना के तहत हर किसान के खाते में 2000 रुपये वार्षिक सरकार की तरह से भेजे जा रहे है | जो की तीन किस्तों में होंगे यानि की चार महीने में 2000 रुपये भेजे जायेंगे | इसके लाभ को प्राप्त करने के लिए सभी किसानो को pm kisan पर जा कर आपना पंजीकरण कराना होगा | आइये हम आगे इस योजना के बारे में विस्तार से जान लेते है | साथ साथ Pm Kisan Status को कैसे chack करे इसको भी जानते है |
विषय सूची
PM किसान सम्मान निधि योजना
जब से देश के प्रधानमंत्री मोदी जी बने है तब से किसानो के लिए एक से बढ़के एक योजनाये ला रहे है | 2022 तक किसानो की आय दुगुनी करने का लक्ष्य रखा गया है | इसी क्रम में माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने 1 दिसम्बर 2018 को में pm kisan samman nidhi yojana की शुरुआत उत्तर प्रदेश के गोरखपुर शहर से की थी | यह योजना गरीब किसान कम खेतिहर मजदूरो के लिए है | जो हर चौथे महीने में 2000-2000 रुपये करके किसानो के खाते में भेजा जाता है |
PM Kisan Status कैसे चैक करे
PM kisan status को chack करने के दो तरीके है जिससे द्वारा आप आपना नाम chack कर सकते है | यहाँ हम आप लोगो को दोनों तरीको को बता रहे है | आप किसी भी तरीके से आपना नाम देख सकते है |
पहला तरीका: 1-chack Beneficiary status-
अगर आप इस तरीके के द्वारा देखते है तो आप आपने स्टेटमेंट की जानकारी भी प्राप्त कर सकते है कि आपके अकाउंट में कितनी बार पैसा आया है और यह किस किस तारीख में आया हुआ है | लेकिन ये सब जानकारी आप तभी प्राप्त कर सकते है जब आपका पंजीकरण सफल हो चूका होगा | इस तरीके से chack करने के लिए आपके पास कुछ document होने जरुरी है जिससे आप आसानी से आपने pm kisan status को chack कर पाएंगे | ये सभी document के नाम नीचे दिए गए है |
- आधार नंबर
- अकाउंट नंबर
- मोबाइल नंबर
ऊपर दिए गए तीनो document में से किसी भी एक document के नंबर आपके पास होने जरुरी है | इसके बाद आप आपने मोबाईल फोन या कंप्यूटर पर जा कर किसी ब्हाँराउज़र को ओपन करेंगे उसके बाद आप उसमे pmkisan.gov.in टाइप करेंगे उसके बाद जो आपको पहला रिजल्ट आएगा उस पर क्लिक करेंगे | उसके बाद आप Beneficiary status पर क्लिक करेंगे | आप Beneficiary status पर क्लिक करके आसानी से डायरेक्ट लिंक पर पहुच सकते है | उसके बाद आपको नीचे दिखाई दे रहे फोटो के तरह एक पेज दिखाई देगा |
अब आप दिए गए document में से किसी भी document पर क्लिक करके नीचे दिख रहे बॉक्स में नंबर को दाल कर Get data पर क्लिक करेंगे | इसके बाद ही आपकी साडी सूचनाये आ जाएँगी आप यहाँ से जो जानकारी चाहते है देख सकते है | अगर आप आपना इन्स्टालमेन्ट कोई भी देखना चाहते है to आप आसानी से देख सकते है |
दूसरा तरीका: 1-chack Beneficiary List –
यदि आपने आपना पंजीकरण कभी करवाया है और आपको पता नहीं है की आपका पंजीकरण हो चूका है की नहीं तो आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की लिस्ट में आपना नाम देख कर जान सकते है | लिस्ट में आप आपना नाम देखने के लिए नीचे दिए गए तरीको को आपना कर लिस्ट देख सकते है |
- सबसे पहले आप आपने मोबाईल फोन या कंप्यूटर के ब्राउज़र में जा कर pmkisan.gov.in टाइप करेंगे |
- Beneficiary List वाले आप्शन पर क्लिक करेंगे |
- फिर उसके बाद आपको एक नया पेज ओपन होगा जहा पर कुछ जानकारी आपसे पूछी जाएगी |
- उसके बाद आप आपने राज्य, जिला, तहसील ,ब्लाक और गाव का नाम चुनेंगे |
- उसके बाद Get Report पर क्लिक करेंगे |
- आपको आपके गाव के जितने भी लोगो नाम इस लिस्ट में है सबका नाम दिख जायेगा |
- आप इस लिस्ट से आपना नाम खोज सकते है |